बागेश्वर: कांग्रेस सांसद प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने कपकोट बाजार में किया जनसंपर्क, चुनाव कार्यालय का भी किया उद्घाटन

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर कपकोट कांग्रेस द्वारा भराड़ी बाजार में अल्मोड़ा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के अधिकृत प्रत्याशी प्रदीप टम्टा जी का भ्रमण कार्यक्रम कर नुक्कड़ नाटक व जनसभा का आयोजन किया गया। साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के स्थाई कार्यालय में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया ।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवत सिंह डसीला व पूर्व जिला अध्यक्ष लोकमणी पाठक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे जोशो खरोश के साथ लोकसभा चुनाव में जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने कहा कि इस लुटेरी सरकार ने जनता की गाड़ी कमाई को चंदे के रूप में लूटा है और देश की तमाम संस्थाओं को बेचा जा रहा है। सांसद प्रत्याशी प्रदीप टम्टा जी ने कहा आज का चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है आज का चुनाव गरीबों को बचाने का चुनाव है देश में 10% लोगों ने देश के 90% लोगों का संपत्ति पर कब्जा किया हुआ है उन्होंने कहा कि मैंने गांव गांव को पैदल नापा हुआ है उत्तराखंड के ग्रामीण अंचलों को भली भांति जानता हूं पूर्व में जनता ने अपना प्रेम रूपी आशीर्वाद मुझे दिया और इस बार भी मुझे ये आशीर्वाद मिलेगा जिस हेतु मैं आश्वस्त हूं। संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक गढ़िया ने किया। कार्यक्रम में निवर्तमान नगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट,चामू देवली,महिमन गढ़िया,नरेंद्र राठौर,अर्जुन भट्ट,खिलाप दानू, भवान कोरंगा,रंजीत कोहली,विक्की सुरकाली,जगदीश बाफिला,गणेश सुरकाली,हरीश जोशी,दिनेश टाकुली सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad Ad