बागेश्वर: दीपावली पर्व के नजदीक आते ही पूर्ति विभाग भी एक्टिव,6 छापेमारी टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों में की ताबड़तोड़ छापेमारी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर दीपावाली पर्व के मद्देनजर जिलाधिकारी अनुराधा पाल के निर्देशानुसार जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन के नेतृत्व में पूर्ति विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में ताबड़तोड छापेमारी की। पूर्ति विभाग की 06 छापेमारी टीमों द्वारा बस स्टेशन, स्टेट बैंक तिराहा, नुमार्इशखेत, मुख्य बाजार, भराडी रोड़, गोमती पुल, तहसील रोड, विकास भवन मार्ग, तहसील कपकोट, भराडी बाजार, गरूड, कौसानी, काफलीगैर सहित कठपुडियाछीना व जोशीगांव क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों अवैध रूप से घरेलू सिंलेडर के उपयोग को रोके जाने के लिए अभियान के तहत छापेमारी की गयी। टीम द्वारा प्रतिष्ठान स्वामियों को घरेलू सिंलेडर को व्यावसायिक इस्तेमाल न करने की सलाह देते हुए दुकानों में साफ-सफाई रखने को कहा गया। हिदायत दी गयी कि यदि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू सिंलेडरों का उपयोग किया गया तो चालान की कार्रवार्इ की जाएगी।

निरीक्षण टीम में पूर्ति निरीक्षक रविन्द्र बिष्ट,कमल भट्ट, परविंद नेगी, गिरिजा श्ंकर गंगवार, दीपक चन्द्र, रणवीर सिंह, दीपा वर्मा, दीपक दीपक दानू, राजन राम आदि थे।

Ad