बागेश्वर: देहरादून एवं 05 जनपदों की आशा कार्यकत्रीयों एवं आशा फैसिलिट्टरों के साथ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बागेश्वर, की अध्यक्षता बैठक की गई आयोजित

ख़बर शेयर करें

आज दिनांक 08-02-2024 को कम्यूनिटी प्रोसेस कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 05 फरवरी 2024 से 09 फरवरी 2024 तक जनपद बागेश्वर में आशा एवं आशा फैसिलिट्टरों के एक्सपोजर विजिट हेतु राज्यस्तर से नामित प्रतिनिधि श्रीमती सीमा मेहरा, राज्य कार्डिनेटर, उत्तराखण्ड देहरादून एवं 05 जनपदों की आशा कार्यकत्रीयों एवं आशा फैसिलिट्टरों के साथ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बागेश्वर, की अध्यक्षता बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जनपद के आशाओं द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनपद में चल रही स्वास्थ्य कार्यकमों एवं योजनाओं एवं ग्रामीण स्तर पर आशाओं के कार्यों एवं सूचनाओं का संकलन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी।

श्रीमती सीमा मेहरा, राज्य कार्डिनेटर, उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत प्रतिवर्ष उत्कृष्ट कार्य कर रहे जनपदों में आशा कार्यकम के अन्तर्गत एक्सपोजर विजिट की जाती है, तांकि अन्य जनपद की आशाएँ भी अपने कार्यों को बेहतर करने हेतु कार्य करें। जनपद बागेश्वर में विजिट के दौरान पाया गया कि वास्तव में जनपद बागेश्वर में ग्रामीण स्तर पर ग्रामप्रधान, ग्रामीण जनता की सामुदायिक सहभागिता मिल रही है, जिसको देखते हुए अन्य जिलों की आशाओं भी काफी खुश है, एवं अपने जनपद भी जाकर इस प्रकार की सहभागिता किये जाने प्रयास किये जाने हेतु अवगत कराया गया है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रामीण स्तर पर आशाएँ समस्त कार्यकमों का संचालन बेहतर तरीके से कर रही है एवं जनपद में मुख्यालय स्तर से ब्लॉकस्तर एवं ग्रामीण स्तर पर संयुक्त रूप से अधिकारी/कर्मचारी कार्य कर रहें, जिससे की कार्यकमों का बेहतर संचालन होता है, आशाओं को मासिक मानदेय भी निर्धारित किया जाना चाहिए, तांकि वे और भी पूर्ण मनोबल से कार्य कर सकें।

कार्यक्रम में डॉ० देवेश सिंह, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० अनुपमा हयांकी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० हरीश पोखिरिया, जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ० प्रमोद जंगपागी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, आशा कार्यकत्री (अल्मोड़ा, नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंह नगर, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़) श्री भूवन जोशी, जिला समन्वयक, आशा कार्यकम, श्री अनूप काण्डपाल, श्री मनोज कुमार पुरोहित, श्री नवीन साही, श्री देवेन्द्र मुस्यूनी इत्यादि उपस्थित थे।

Ad Ad