बागेश्वर: जिला प्रशासन आपदा प्रभावित पौंसारी गांव में हालात सामान्य करने को युद्धस्तर पर कर रहा कार्य – सीडीओ ने किया स्थलीय निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर मुख्य विकास अधिकारी आर. सी. तिवारी ने सोमवार को आपदा प्रभावित कपकोट विकासखंड के पौंसारी गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ क्षति का जायजा लिया और राहत एवं पुनर्वास कार्यों की गति तेज करने के निर्देश दिए।

सीडीओ ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैसानी में आयोजित बैठक में विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग कपकोट, सिंचाई विभाग कपकोट, मुख्य कृषि अधिकारी, मत्स्य विभाग, खंड विकास अधिकारी कपकोट एवं लघु डाल विभाग के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सभी विभागों को आपदा से हुए नुकसान का आकलन (Estimate) एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए जल संस्थान को निर्देशित किया कि अगले तीन दिनों के भीतर सभी प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति सुचारू कर दी जाए।

मुख्य विकास अधिकारी ने आपदा में क्षतिग्रस्त कृषि भूमि एवं मत्स्य विभाग के तालाबों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों को शीघ्र प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर अमल में लाने के निर्देश दिए ताकि प्रभावित ग्रामीणों को शीघ्र राहत मिल सके।

सीडीओ ने स्पष्ट कहा कि जिला प्रशासन आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हालात को सामान्य करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है और प्रत्येक प्रभावित परिवार तक त्वरित सहायता पहुँचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Ad Ad Ad Ad