बागेश्वर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने पोस्टर के साथ ही इस पोर्टल का कियाव शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जागरूकता पोस्टर के साथ ही सरल व सुगम शपथ के लिए आंनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया। इससे मतदाता आंनलाइन शपथ लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेगा। 

गुरूवार को जिला कार्यालय में स्वीप पोस्टर का विमोचन करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने मत का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। ताकि जनपद में शत प्रतिशत मतदान हो सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए बीएलओ प्रत्येक मतदाता तक जाकर मतदान की शपथ दिलवा रहे हैं जिसमें मतदाता सहयोग करें। उन्होने कहा कि मतदाता की सुविधा के लिए जनपद में नई पहल के तहत आंनलाइन शपथ का भी पोर्टल बनाया गया है, निर्वाचन विभाग द्वारा आज आनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया है जिसमें मतदाता अपने मतदान के लिए शपथ पत्र भरकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है। कहा कि गत चुनावों में जनपद में अपेक्षित मतदान नहीं हो पाया इस बार प्रत्येक का कर्तव्य है कि मतदान शत प्रतिशत किया जाय। कहा कि जिन परिवारों के सदस्य अन्य स्थानों में प्रवास कर रहे हैं उनके मतदान के लिए भी उन्हें आमंत्रित करें। कहा कि मतदान प्रतिशत बढाने के लिए सभी का आगे आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना होगा। जितना अधिक मतदान होगा उतना स्वस्थ लोकतंत्र बनेगा, उतनी ही अच्छी सरकार बनेगी। सभी वोटर संविधान में दिए गए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। 

इस दौरान अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, आलोक पांडे, डॉ हरीश दफौटी, राजेश्वरी कार्की, हिमांशु चौबे आदि मौजूद थे।