बागेश्वर: विवेकानंद विद्या मन्दिर मण्डलसेरा बागेश्वर में आयोजित किया गया जिला स्तरीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग
बागेश्वर जिले में विद्या भारती द्वारा संचालित विवेकानंद / सरस्वती विद्या मन्दिरों के आचार्य। आचार्या का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन विवेकानंद विद्या मन्दिर मण्डलसेरा वागेश्वर में किया गया, जिसमें जिले के 17 विद्यालयों से 103 शिक्षको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, प्रशिक्षण में-हिन्दी, संस्कृत, गणित, अग्रेजी, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान के विषय विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया, जिनमें डी. सी. सती खण्ड शिक्षा अधिकारी बागेश्वर, बी. डी. पाण्डे प्रवक्ता डाइट बागेश्वर, डॉ. पंकज दुबे प्राध्यापक बी. एड. विभाग बागेश्वर, डॉ. हेमदुबे हिन्दी विभागाध्यक्ष, डॉ. अखिलेश-चौहान बी. एड. विभाग बागेश्वर कैलाश अण्डोला प्रधानाचार्य, गोकुलदेव, नरेन्द्र जोशी, वंशीधर जोशी: सुभाषजोशी, पंकजशाह, आदि द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रमुख प्रधानाचार्य कैलाश जोशी, आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य ए. एस. तोपाल, सह प्रबंधक – आशीष धपोला, श्री तारा शंकर पाठक, गणेश उपाध्याय, बालकभण्डारी, जगदीश कांडपाल, दयानिधि पंत, आदि उपस्थित रहे।