बागेश्वर: जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने जिला स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक कहा सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल से करें कार्य,पेपर लेस कार्यप्रणाली अपनाने,ई-ऑफिस लागू करने के दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल से करें कार्य ।
पेपर लेस कार्यप्रणाली अपनाने,ई-ऑफिस लागू करने के दिए निर्देश।

जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि हम सभी का उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान कर उन्हें सुविधाएं देकर सहूलियत प्रदान करना है। इसलिए सभी विभाग पारदर्शिता, समयबद्धता और तत्परता के साथ कार्य करें।
डीएम कोंडे ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि जिले में निर्माणाधीन विकासात्मक कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और उन्हें समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने सभी विभागों को पेपर लेस कार्यप्रणाली अपनाने पर जोर देते हुए ई-ऑफिस लागू करने के निर्देश दिए। लंबित कार्यों का त्वरित निस्तारण करने और वित्तीय नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने की भी हिदायत दी गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निरंतर फील्ड विजिट करें, जिससे वास्तविक स्थिति का पता चल सके। उन्होंने कृषि, उद्यान, पर्यटन सहित सीधे आजीविका और जनता से जुड़े विभागों को बड़े प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पतालों, विद्यालयों सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी सक्रिय रखने के साथ ही डाटा संरक्षित रखने के भी आदेश दिए। डीएम ने अधिकारियों को बिना अनुमति कार्यालय न छोड़ने की हिदायत दी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अधिकारी जनता का फोन अवश्य रिसीव करें क्योंकि हमारा भाव जनता की सेवा करने का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए नियमित रूप से जनता दरबार आयोजित किए जाएंगे और सीएम हेल्प लाइन की समीक्षा भी की जाएगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को सैक्टर विभाजित करने के निर्देश दिए। डीएम ने शासन स्तर पर लंबित प्रकरणों की सूची तलब करते हुए अधिकारियों से फॉलोअप लेने के निर्देश दिए। उन्होंने बीस सूत्रीय कार्यक्रम में डी श्रेणी वाले विभागों को सी श्रेणी में आने के लिए गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए और कहा कि कार्य धरातल पर दिखना चाहिए। उन्होंने जिला योजना से प्राप्त धनराशि को दिसंबर तक खर्च करने का लक्ष्य भी दिया।
बैठक में डीएफओ आदित्य रत्न, सीडीओ आरसी तिवारी, एडीएम एनएस नबियाल, सीएमओ डॉ. कुमार आदित्य तिवारी, एसडीएम एलएम तिवारी और प्रियंका रानी सहित परियोजना निदेशक शिल्पी पंत और जिला विकास अधिकारी संगीता समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad