बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट का रिबन काटकर उद्घाटन किया

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शनिवार को जिला खेल कार्यालय परिसर में नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट का रिबन काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि खेल संरचनाओं का विकास जनपद में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

जिलाधिकारी ने बच्चों व युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि खेल न केवल व्यक्तित्व निर्माण में सहायक हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को भी विकसित करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से प्रदेश और देश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त ताइक्वांडो खिलाड़ी अलीशा मनराल, खो-खो (बालक एवं बालिका वर्ग) में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त टीमों, बॉक्सिंग तथा बैडमिंटन में पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी गुंजन बाला ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया तथा जनपद में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विभाग की प्रतिबद्धता दोहराई।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पूनम मेहता, किरण परिहार, प्रदीप सिंह, माधुरी ज्याला, भगवान सिंह भण्डारी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, खिलाड़ी एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad