बागेश्वर:जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सभी ईओ को प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के अंतर्गत पारदर्शी लाभार्थी चयन सुनिश्चित करने एवं निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता परक निर्माण कार्य संपन्न कराने के निर्देश

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कार्यालय सभागार में सभी अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी ईओ को प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के अंतर्गत पारदर्शी लाभार्थी चयन सुनिश्चित करने एवं निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता परक निर्माण कार्य संपन्न कराने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने नगर निकायों को राजस्व बढ़ाने हेतु रणनीति तैयार करने, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्रोत-स्तर पर कचरे का पृथक्करण, तथा ट्रेंचिंग ग्राउंड के निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने नालों की नियमित सफाई करने एवं स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नदी घाटों की साफ-सफाई हेतु विशेष अभियान चलाने पर भी बल दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर लंबित सभी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। नगर में जाम की समस्या से निपटने हेतु पॉकेट पार्किंग का निर्माण किया जाय। सभी नगर निकाय शासन स्तर या अन्य स्तर पर लंबित प्रकरणों एवं समस्याओं की सूची उपलब्ध कराएं, जिससे उनके समाधान हेतु समुचित कार्यवाही की जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी एन. एस. नबियाल सहित नगर निकायों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad