बागेश्वर:जिलाधिकारी ने की राजस्व संवर्धन एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक।

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

📌जिलाधिकारी ने की राजस्व संवर्धन एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक।

जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय राजस्व संवर्धन एवं अनुश्रवण समिति और राजस्व विभाग की मासिक समीक्षा बैठक ली। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति, विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों, राजस्व वसूली बढ़ाने आदि पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए तथा नियमित रूप से कोर्ट लगाते हुए मार्च तक लंबित वादों को शून्य किया जाए।

उन्होंने संभागीय परिवहन अधिकारी को फिटनेस, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग एवं अन्य संबंधित मामलों में चलानी कार्रवाई बढ़ाने तथा मार्च तक शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने,आबकारी अधिकारी को शराब की अवैध तस्करी रोकने हेतु सतत निरीक्षण कराने और प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

वहीं खाद्य पूर्ति अधिकारी को गलत राशन कार्ड जारी करने वाले कर्मचारियों पर उचित कार्यवाही करने, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस सिलेंडर के उपयोग पर रोक सुनिश्चित करने हेतु निरीक्षण करने और खाद्य सुरक्षा अधिकारी को डेली-यूज़ आइटम्स, सरकारी सप्लाई की वस्तुओं की सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने नगर निकायों एवं जिला पंचायत को राजस्व वृद्धि पर विशेष ध्यान देने तथा साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी एसडीएम को मासिक समीक्षा बैठक नियमित रूप से आयोजित करने और जनपद के बकायेदारों से प्रभावी वसूली सुनिश्चित करने के साथ ही 15 दिन से लंबित प्रमाण पत्रों की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश भी प्रदान किए गए।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी एन एस नबियाल, एसडीएम प्रियंका रानी, अनिल चन्याल, ललित मोहन तिवारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad