बागेश्वर:पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण विभाग की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों से संबंधित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि बैठक से पूर्व सभी संबंधित विभागों को एजेंडा साझा किया जाए और उन्होंने यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी पूर्व सैनिकों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल रहा है या नहीं।
वहीं सैनिक कल्याण विभाग के ब्लॉक प्रतिनिधियों को उपजिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर पूर्व सैनिकों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान करने के निर्देश दिए गए।
विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जल संस्थान को कुलवान के कांडपाल तोक की क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत करने, पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता को घाघड़ बाईपास से गंगनाथ मंदिर तक 2 किमी सड़क के एस्टीमेट तैयार करने तथा एनएच से देवतोली तक लिंक मोटर मार्ग के डामरीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पूर्व सैनिक के ज़मीनी विवाद के संबंध में एसडीएम को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी सड़क 24 घंटे से अधिक बंद नहीं रहनी चाहिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि बैठक में उठाए गए प्रत्येक बिंदु पर नियमित फॉलोअप किया जाए, ताकि योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे और बैठक से सकारात्मक निष्कर्ष प्राप्त हो।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी, अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विजय मनराल सहित अनेक पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad