बागेश्वर:DM अनुराधा पाल ने तहसील सभागार में सुनी जन समस्याएं

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सोमवार को तहसील सभागार में जन समस्याएं सुनी। साथ ही जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी के समक्ष लोंगो ने सड़क, पेयजल, विद्युत, राशन कार्ड एवं अन्य से संबंधित 19 समस्याएं/शिकायतें रखी। 

जिलाधिकारी ने जनता की समस्या सुनीं औऱ सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की छोटी-छोटी व्यवहारिक समस्याओं का समाधान यथा समय कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतों के निस्तारण करने के प्रति संवेदनशील रहें। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि सीमएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों का निश्चित समयावधि में सकारात्मक निवारण किया जाय। प्रत्येक दिन अधिकारी अनिवार्य रूप सीएम हेल्पलाईन पोर्टल में लांगइन करें। सभी अधिकारी जन शिकायतों के समाधान के लिए शिकायतकर्ताओं से स्वंय नियमित संवाद करें। साथ ही जिलाधिकारी ने अधिकारियों से मुख्यमंत्री जनसमर्पण पोर्टल को भी नियमित लांगइन करने के निर्देश दिए।

  तहसील सभागार में आयोजित जनता दरबार में मेहनरबूंगा, बैणी माधो वार्ड के ग्रामीणों ने गांव में पेयजल की किल्लत बताते हुए पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने ईई जल निगम को समस्या का समाधान करते हुए एक सप्ताह में आंख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं ग्रामीणों ने मेहनरबूंगा बाईपास सड़क मार्ग में डामरीकरण कराने की मांग की, जिस  पर जिलाधिकारी ने ईई लोनिवि को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। छरिया लीली गांव निवासी हरीश राम ने दिव्यांग बहन का बैंक खाता खोलने की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आनंद सिंह निवासी सैज ने तोक हरसौन में सीसी मार्ग व सुरक्षा ग्रिल लगाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को मौका मुआयना करते हुए आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। पंतक्वैराली के ग्राम प्रधान रमेश पाठक ने क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की समस्या बताते हुए जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। 

जनता दरबार में मंडलसेरा पीपलचौक निवासियों ने क्षेत्र में पेयजल की समस्या बताते हुए पानी की आपूर्ति सुचारू करने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने ईई जल संस्थान को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। नौगांव के ग्रामीणों ने पानी के एक कनेक्शन के दो बिल आने की शिकायत करते हुए बिलों में सुधार की मांग की। ग्रामसभा पौडीधार के ग्रामीणों द्वारा ग्रामसभा में किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बागेश्वर को जांच कर आंख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। माधवी देवी निवासी अवलीगाड ने राशन कार्ड बनाने की मांग की, जिस  पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनता दरबार में बिशन सिंह निवासी पुडकुनी ने कीवी के बागान में हो रहे भू-कटाव को रोकने के लिए चैकडैम एवं सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की वहीं भगवती प्रसाद टम्टा निवासी ग्राम नदीला द्वारा वन पंचायत बजॉ नदीला में अग्नि सुरक्षा से  बचाव हेतु कार्य करने की मांग की। 

जनता दरबार में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, उप जिलाधिकारी मोनिका, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन, डॉ हरीश पोखरिया, ईई सिंचाई केके जोशी, जल निगम वीके रवि, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।