बागेश्वर: डीएम आशीष भटगांई ने रवाईखाल क्षेत्र में मलवा से प्रभावित भवन का किया स्थलीय निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर,

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शुक्रवार को ग्राम मगरोपहरी रवाईखाल में मालवा से प्रभावित भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ललित कुमार एवं संतोष कुमार के घर का निरीक्षण किया, जिनके आवासीय भवन में मालवा आ गया था। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन रवाईखाल मालू झाल मोटर मार्ग का भी दौरा किया, जहां से दीवार खिसकने ने कारण मलवा मकान में आया।

निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवार से भेंट कर स्थिति की जानकारी प्राप्त की और आश्वस्त किया कि प्रशासन हरसंभव सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत एवं पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित परिवारों को त्वरित मदद उपलब्ध कराना प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है तथा किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस दौरान उपजिलाधिकारी प्रियंका रानी, ईई लोनिवि संजय पांडे, तहसीलदार निशा रानी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad