बागेश्वर: डीएम आशीष भटगांई ने स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम पर आधारित सफाई अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत *स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता* थीम पर आधारित सफाई अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने स्वच्छता को जीवन का जरुरी अंग बताते हुए इस अभियान में सभी से आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।

गुरूवार को चंडिका पार्क परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने स्वच्छता को जीवन का जरूरी अंग बताते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना बौद्धिक और सामाजिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा स्वच्छता पखवाडा के तहत कार्यालयों व चिकित्सालयों में भी वृहद सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने प्रकृति में संतुलन एवं अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने पर बल देते हुए पेड़-पौधों के संरक्षण को भी जनवदवासियों से आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे पारिस्थिकी तंत्र के संतुलन के लिए बेहद जरूरी है, इसलिए सभी लोग जरूर वृक्षारोपण करें। ताकि पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन में हम अपना योगदान व आने वाली पीढ़ी को हम एक धरोहर दे सकें। इस पूरे आयोजन में पर्यावरण प्रेमी वृक्ष मित्र किशन सिंह मलडा द्वारा भी देवकी लघु वाटिका के सौजन्य से पेड़ उपलब्ध करवाए और पूरे कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर सहयोग भी किया ,जिसकी जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों द्वारा सराहना भी की गई।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, उपजिलाधिकारी मोनिका, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, ईओ हयात सिंह परिहार, उद्यान अधिकारी आरके सिंह, तहसीलदार दलीप सिंह, चेयरमैन रेडक्रास संजय शाह जगाती, इंद्र सिंह परिहार, भुबन कांडपाल, दलीप खेतवाल सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति व स्वंय सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही।

Ad Ad