बागेश्वर: यहां आबादी क्षेत्र बीच आ धमका गुलदार, तस्वीर सीसीटीवी में हुई कैद

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर। ज्वालादेवी वार्ड में व्यापारी के घर में गुलदार धमक गया। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हो गई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने के मांग की है।

बता दे की बागेश्वर में लगातार गुलदार का आतंक बना हुआ है। क्षेत्र में गुलदार दिन दहाड़े भी दिखने लगा है। जिससे लोगो में दहशत बनी हुई हैं। वही रात होते ही गुलदार जगह जगह दिखने लगा है। कल देर रात मजियाखेत में व्यापारी सुरेश चंद्र तिवारी के घर के बाहर घूमता हुआ गुलदार सीसीटीवी में कैद हो गया। कुछ मिनट तक गुलदार बरामदे में इधर से उधर टहलता रहा। घर के भीतर बैठे लोग गुलदार की चहलकदमी को देखते रहे। आबादी के बीच गुलदार के घुसने से आसपास के लोगों में डर का माहौल है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि नगर क्षेत्र में देर रात तक लोग आवाजाही करते रहते हैं। ऐसे में गुलदार के आने से लोगों के लिए खतरा बन रहा है। इधर वन विभाग के वन क्षेत्राधिकार श्याम सिंह करायत ने लोगों से शाम होने के बाद बच्चों को बाहर नहीं भेजने की अपील की है। उन्होंने मकान के आसपास उगी झाड़ियां भी साफ करने को कहा है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम भी संबंधित क्षेत्र में जाकर गश्त करेगी और लोगों को जागरूक करेगी।

Ad