बागेश्वर:कपकोट जंगलों को आग से बचाने के लिए विचार मंथन ,गोष्ठी में मौजूद जनों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

ख़बर शेयर करें

कपकोट:प्रदेश में गर्मी का सीजन आते ही जंगलों में आग लगने की गंभीर समस्या सामने आती है जिसमे मुख्य रूप से चीड़ के जंगल होते हैं यहां पिरूल के कारण ये जंगल बेहद ज्वलनशील होते है एक चिंगारी से यहां कई हैक्टेयर जंगल तबाह हो जाते है इस वनाग्नि के चलते कई वन्य जीव के साथ साथ वन आपदा को भी खासा नुकसान होता है वहीं कपकोट क्षेत्र में तो हिमालय के करीब होने के कारण इसका सीधा प्रभाव पर्वतराज हिमालय पर भी पढ़ता हैं इन जगलों की आग को रोकने के लिए ही कपकोट ब्लाक में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे वनों को आग से बचाने के लिए गहन चर्चा की गई ।ये ब्लाक स्तरीय वनाग्नि सुरक्षा समिति की ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख गोबिन्द सिंह दानू की अध्यक्षता में गोष्टी सम्पन्न हुई ।


जिसमें ग्लेशियर रेंज और कपकोट वनाक्षेत्राधिकारी बी .मेलकानी , बी .डी.ओ. कविन्द्र रावत जी , समिति के प्रधान महेश दानू , मनोज भौर्याल , समाजसेवक सुन्दर दानू , नायब तहसीलदार ने अपने अपने विचार रखे वह वनाग्नि से सुरक्षा के सुझाव दिए ।
किशन दानू ने गीतों के माध्यम से वनाग्नि से सुरक्षा हेतु जागरूकता का संदेश दिया

वनों को आग से बचाने के लिए शपथ
Ad Ad