बागेश्वर: आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा व्यापार मण्डल अध्यक्ष व स्थानीय व्यापारियों, पटाखा व्यवसायियों, वरिष्ठ नागरिकों, सम्भ्रान्त तथा सीएलजी सदस्यों के साथ किया गोष्ठी का आयोजन

आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा व्यापार मण्डल अध्यक्ष व स्थानीय व्यापारियों, पटाखा व्यवसायियों, वरिष्ठ नागरिकों, सम्भ्रान्त तथा सीएलजी सदस्यों के साथ किया गोष्ठी का आयोजन।
शांतिपूर्ण रूप से त्योहार सम्पन्न कराने की गयी अपील।
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके के दिशा-निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जिनके क्रम में दिनांक- 15/10/2025 आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर अनिल उपाध्याय द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत व्यापार मण्डल अध्यक्ष व स्थानीय व्यापारियों, पटाखा व्यवसायियों, वरिष्ठ नागरिकों, सम्भ्रान्त तथा सीएलजी सदस्यों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत स्थानीय स्तर पर आपसी सहयोग व सहभागिता से पर्वों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपील की गयी तथा सामान को अपने प्रतिष्ठानों के आगे सड़क पर न लगाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे तथा सड़कें अनावश्यक रूप से जाम न हों । पटाखा व्यवसायियों से किसी भी प्रकार की अग्नि दुर्घटना को रोकने हेतु अपने प्रतिष्ठानों पर नियमानुसार फायर एक्सटिंग्विशर, पानी व रेत से भरी बाल्टियां रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा प्रशासन द्वारा नियत स्थान पर ही पटाखे की दुकाने लगाये जाने हेतु बताया गया । साथ ही उपस्थित को महिला सम्बन्धी अपराधों, नशा से होने वाले दुष्प्रभावों आदि से बचाव और नये कानूनों, साइबर अपराध, 1930, 112, 1090, गौरा शक्ति, पब्लिक आई, उत्तराखण्ड पुलिस एप व घरेलू हिंसा व बाल शोषण तथा मोबाइल में फ्रॉड कॉल, घरेलू हिंसा, बाहरी व्यक्ति / किरायेदार सत्यापन आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी ।



