बागेश्वर: गजब है यहां बगैर खाताधारक के अन्य किसी को हो गया एक लाख का भुगतान और अब…

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर : भराड़ी पोस्ट ऑफिस से एक खाताधारक के हस्ताक्षर के बगैर करीब एक लाख रुपये की धनराशि का भुगतान किसी अन्य को हो गया है। इस पर खाताधारक ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने पोस्टमास्टर को पत्र लिखकर धनराशि वापस दिलाने की मांग की है। मांग नहीं माने जाने पर कोर्ट में जाने की चेतावनी भी दी है।
तोली नितवासी खिलाफ सिंह पुत्र नैन सिंह ने शनिवार को भराड़ी के पोस्टमास्टर को शिकायती पत्र लिखा। जिसमें उनका कहना है कि उनके खाता संख्या 4557133778 से आठ जून 2023 को 50 हजार, 12 जून को 30 हजार, नौ अप्रैल 2024 को दस हजार, 22 मई को पांच हजार तथा 11 नवंबर 2024 को 3500 रुपये का भुगतान किसी अन्य व्यक्ति को बगैर उनके हस्ताक्षर के हो गया है। मामला पता चलने पर 3500 रुपये की राशि 16 नवंबर 2024 को उसके खाते में वापस आ गई है। उनका कहना है कि मेहनत मजदूरी कर उन्होंने अपनी राशि पोस्ट-ऑफिस में जमा की है। उस राशि को पोस्टऑफिस ने तीसरे को दे दिया है जो घोर लापरवाही है। उन्होंने जल्द राशि खाते में वापस दिलाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह न्यायालय में जाएंगे।
वही पोस्टमास्टर भराड़ी रंजीत सिंह ने बताया कि हमारे पास खाताधारक की लिखित शिकायत आई है। जांच करने के बाद ही इस पर आगे की कार्यवाई करेंगे। बगैर जांच के कुछ नहीं कहा जा सकता है।

Ad Ad