बागेश्वर: 81 यू०के० बटालियन एन०सी०सी० का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ

ख़बर शेयर करें

दिनांक 03 जनवरी, 2025, बागेश्वर। सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय पं०बंद्री दत्त पाण्डे परिसर बागेश्वर में 81 यू०के० बटालियन एन०सी०सी० बागेश्वर का वार्षिक शिविर दिनांक 02 जनवरी, 2025 से 11 जनवरी, 2025 तक संचालित होगा। कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल सत्येन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि कैडेटों को ड्रिल, वैपन ट्रेनिंग, फील्ड काफ्ट, बैटल काफ्ट, मैप रीडिंग, फायरिंग, योगाभ्यास आदि के प्रशिक्षण के अतिरिक्त सांयकालीन सत्र में कैडेटों के द्वारा सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जायेगी। कैम्प के दौरान आपदा प्रबन्धन, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, साइबर काईम, बाल अपराध, नशा उन्मूलन, फर्स्ट ऐड, उपभोक्ता संरक्षण कानून आदि की जानकारी भी विशेषज्ञों द्वारा दी जायेगी।

परिसर के कीड़ा मैदान में आज शैक्षिक परामर्श एवं मार्गदर्शन (कैरियर काउसिंलिंग) के अन्तर्गत समस्त कैडेटों को जिला सेवा योजन अधिकारी प्रवीण चन्द्र गोस्वामी द्वारा बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार जॉब रोल तय करने के लिये प्रेरित किया गया। उन्होंने छात्रों के लिये कैरियर काउंसलिंग का महत्व, परीक्षाओं के दौरान समय प्रबन्धन एवं प्रभावी अध्ययन आदत का विकास सहित परीक्षा के अंतिम समय में अध्ययन की तकनीक की विशेष जानकारी प्रदान की। डा० जितेन्द्र तिवारी, निदेशक जन शिक्षण संस्थान ने छात्रों को वर्तमान समय को देखते हुए “हुनर है तो कदर है” के कथन से प्रेरित किया साथ ही बताया कि 15 वर्ष के ऊपर के छात्र स्किल हब डिजिटल पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। संस्थान द्वारा विभिन्न जॉब रोल ब्यूटी वेलनेस, कम्प्यूटर, हाउसिंग वायरिंग, प्लम्बंग, हैण्डीकाफ्ट आदि में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। एन०सी०सी० अधिकारी मेजर दीप चन्द्र जोशी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सही समय पर कैरियर की सही जानकारी से हम अपने कैरियर को सही दिशा दे सकते हैं। इस अवसर पर ले० कमल किशोर, थर्ड ऑफिसर प्रदीप कुमार, थर्ड ऑफिसर नेत्र सिंह, सुबेदार मेजर विकम श्रेष्ठ, सुबेदार जसवीर, सुबेदार मनबहादुर पाटा, सुबेदार देवेन्द्र सिंह, सुबेदार भूपाल सिंह, सुबेदार दृगपाल, नायब सुबेदार कैलाश रावत, बी०एच०एम० सुनील कुमार, सी०एच०एम० तेग बहादुर, हवलदार भूपेन्द्र बिष्ट, हवलदार श्याम आले, हवलदार रिधि बहादुर सहित 500 से अधिक कैडेट उपस्थित थे।

इसके अतिरिक्त 81 यू०के० बटालियन एन०सी०सी० बागेश्वर के कैडेटों के द्वारा तहसील परिसर बागेश्वर से बस स्टेशन तक साइबर सुरक्षा अभियान के तहत जन-जागरूकता रैली भी निकाली

Ad Ad Ad Ad