लोक कलाकार पूरन सिंह राठौर सहित कुमाऊं के लोकगायक देंगे प्रस्तुति
गत वर्षां की भांति इस वर्ष भी कमस्या महोतसव भव्य व दिव्य रूप से मनाया जाएगा। राप्रावि देवतोली में समिति की बैठक में 13 दिसंबर से कमस्यार महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि महोत्सव में सांस्कृतिक मेला और व्यापारिक मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्थानीय कलाकार सहित स्कूली बच्चे प्रस्तुति देंगे। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार मेले को भव्य रुप में मनाया जाएगा। संस्कृति विभाग के माध्यम से सांस्कृतिक दलों को बुलाया जाएगा। लोक गायक पूरन राठौर समेत अन्य कलाकार अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। इस दौरान सफाई सुरक्षा व्यवस्था,आदि पर चर्चा हुई। बताया कि मेले में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के बेहतर प्रयास होगा। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्षता समिति अध्यक्ष विनोद मेहरा ने की। इस मौके पर दीपक रौतेला, राजेंद्र खाती, मनोज रौतेला, हरीश डसीला, सुनील रावत, पूरन भौर्याल, नरेंद्र रावत, राजेंद्र राठौर,महेश राठौर, मनोज राठौर, भगवत रौतेला, नवीन पाठक, अनिल रौतेला, मनोहर सिंह रौतेला, गिरीराज रौतेला, सतीश उप्रेती, कुंदन रावत,विष्णु रौतेला सहित अन्य पदाधिकारी व लोग मौजूद रहे। 17 बीजीएच 05 पी: कांडा तहसील के राप्रावि देवतोली में बैठक करते समिति के लोग।