बागेश्वर: कपकोट कपकोट तेजम मो. मार्ग किमी. 47 से सीरी निर्माणाधीन मोटर मार्ग का ब्लॉक प्रमुख ने विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया, निर्माणधीन मोटर मार्ग की गुणवत्ता को लेकर मिल रही थी शिकायत

ख़बर शेयर करें

कपकोट तेजम मो. मार्ग किमी. 47 से सीरी निर्माणाधीन मोटर मार्ग का प्रमुख ने विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया
वैपकोष द्धारा निर्माणाधीन मोटरमार्ग कपकोट तेजम मो.मार्ग किमी.47 से सीरी हेतु
( निर्माण कुल लम्बाई 11.10 किमी. अनुमानित लागत रु.656.19लाख ,
कार्य शुभारम्भ 1.10.2020,समाप्ति 31.03.2022 , अर्थात 2 वर्ष , )

की लगातार जनता , प्रधान और सदस्य क्षेत्र पंचायत द्धारा बीडीसी में भी शिकायत मिल रही थी कि निर्माणधीन मोटर मार्ग का कार्य गुणवत्तापूरवक मानकोनुसार संतोषजनक नही किया जा रहा है । जिसके सन्दर्भ में सदस्य क्षेत्र पंचायत द्धारा 14 बिन्दुओ का शिकायती पत्र प्रमुख को भेजा ।
प्रमुख द्धारा विभागाध्यक्ष अधिशासी अभियन्ता , ए.ई. , जे.ई.और ग्रामीण जनता व जन प्रततिनिधियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया तो वास्तव में शिकायत सही पायी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(big news) इन जिला आबकारी अधिकारियों के तबादले ,यहां मिली तैनाती


कि किमी.1 से 2 तक तीन जगह कलमट बनने थे तो कलमट बन्द करके उनकी जगह काज वे बनवा रहा है ।
रोड की सर्वेनुसार एलाईमेंण्ट के हिसाब से रोड की कटिंग व चौडीकरण न करके ठेकेदार ने अपनी सुविधानुसार मोटर मार्ग को काटा है । जिसके कारण वन संपदा , पेयजल लाईन , विधुत लाईन व पोल , लघु सिचाई की नहर , कृषि भूमि का बहुत नुकसान हुआ है । और डंपिंग जोन भी नही है ।
मोटर मार्ग का ग्रेड भी सर्वेनुसार न करके अपनी सुविधानुसार कटिंग किया है ।
मार्ग में निर्माणाधीन कलमट , सुरक्षादीवारों , काज वे और कलमट के लैंटरों में लोकल क्षेत्रीय घटिया सामाग्री का उपयोग किया जा रहा है । जिसके कारण भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है ।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में टीबी रोग लक्षण एवं बचाव विषय पर की गई गोष्ठी आयोजित

ब्लॉक प्रमुख गोबिंद दानू ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए विभागाध्यक्ष को फटकार लगाई और कहा कि जन हित के कार्यो में गुणवत्ता और मानको में कोई हील हवाली और लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी ,इसकी जांच करवाकर सम्बन्धित अधिकारी व कर्म चारी के खिलाफ दोषी व संलिप्तता पाये जाने पर शीध्र कार्य वाही की जायेगी । जन हित के कार्यो में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी इस अवसर पर वैप्कोष के अधिशासी अभियन्ता विशन लाल ,ए.ई. श्री वी .सिंह व जे.ई. हेम जोशी , सदस्य क्षेत्र पंचायत प्रवीन कोरंगा जी , उप प्रधान , सरपंच और जागरुक ग्रामीण जनता थी ।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु के प्रस्तावित जनपद भ्रमण के दृष्टिगत अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा.....
गोबिंद सिंह दानू ,ब्लॉक प्रमुख
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments