बागेश्वर:कोतवाली पुलिस द्वारा गुमशुदा पुरुष को किया परिजनो के सुपुर्द।

ख़बर शेयर करें

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के कुशल नेतृत्व में गुमशुदाओ की की जा रही है सकुशल बरामदगी।

कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा गुमशुदा पुरुष को किया परिजनो के सुपुर्द।

दिनांक- 12/10/2025 को वादिनी निवासी जौहार नगर, भोटिया पड़ाव हल्द्वानी जनपद नैनीताल हाल निवासी मण्डलसेरा बागेश्वर ने कोतवाली बागेश्वर में अपने पति करन सिंह के गुम होने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी। उक्त गुमशुदा की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार कोतवाली पुलिस टीम गठित की गयी तथा सम्भावित स्थानों पर व तकनीकी साधनों से गुमशुदा के लोकेशन का पता लगाकर दिनांक 17/10/2025 को गुमशुदा करन सिंह नित्वाल उपरोक्त को सकुशल बरामद कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई उपरांत परिजनों को सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा कोतवाली बागेश्वर पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

बरामदगी टीम –

  1. उ0नि0 मनोहर चन्द,
  2. अ0उ0नि0 केशव राम विश्वकर्मा
  3. कानि0 81 ना0पु0 धीरेन्द्र मर्तोलिया मीडिया सैल
    पुलिस कार्यालय बागेश्वर
Ad Ad Ad Ad