बागेश्वर:कोतवाली पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

ख़बर शेयर करें

कोतवाली पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।

दिनांकः 11-11-2025 की शाम को नुमाइसखेत चौरासी बागेश्वर निवासी महिला द्वारा कोतवाली बागेश्वर में अपनी नाबालिग पुत्री के देर शाम तक घर वापस न आने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी । उक्त सूचना के आधार पर कोतवाली बागेश्वर में अज्ञात के विरुद्व एफआईआर दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल उपाध्याय के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा तत्परता से खोज बीन प्रारंभ की गयी । पुलिस टीम के अथक प्रयासों से गुमशुदा को महज कुछ ही घण्टों के भीतर बरामद किया गयाl

गुमशुदा नाबालिग बालिका की उसके परिजनों की उपस्थिति में CWC के समक्ष काउंसलिंग कर आवश्यक औपचारिकताओं के उपरान्त सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है ।

परिजनों द्वारा पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।

Ad Ad Ad