बागेश्वर:मातृ सम्मेलन एवं कमला नेहरू पुरस्कार वितरण समारोह
बागेश्वर। सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज बागेश्वर में आज सप्तशती संगम के अंतर्गत मातृशक्ति सम्मेलन एवं कमला नेहरू पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों की प्रधानाचार्य एवं प्रतिनिधियों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गायकी विद्यामंदिर की प्रधानाचार्य दुर्गा असवाल, बागनाथ विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या पुष्पा मेहता, सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रतिनिधि भारती कांडपाल, नवज्योति पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रतिनिधि मलय पाठक तथा रविन्द्रनाथ टैगोर जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य जगदीश पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विद्यालय के संरक्षक हरीश बिष्ट ने कहा कि बच्चों में किसी प्रकार का भेदभाव न करते हुए उन्हें मानसिक रूप से सक्षम बनाना ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है।
विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक विजय वर्मा ने अनुशासन एवं नियमित दिनचर्या के महत्व पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश असवाल ने अतिथियों एवं प्रबंध समिति का परिचय कराते हुए स्वागत किया तथा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों एवं प्रबंध समिति के समक्ष प्रस्तुत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष इन्द्र सिंह फर्स्वाण ने की। उन्होंने माताओं से बच्चों की सही परवरिश कर उन्हें योग्य नागरिक बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष लीलाधर उपाध्याय, उपप्रबंधक हरीश तिवारी, सदस्य दीपक जोशी, डॉ. सुमिता जोशी, सतीश, प्रकाश, किशन, शंकर, गिरीश, सुरेश, बसंत, कैलाश, मीना, मीना तिवारी, प्रेमा, पल्लवी, नन्दी, ललिता, प्रीति सहित कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं की माताएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का भावपूर्ण संचालन कक्षा 12 की छात्रा चन्याल द्वारा किया गया, जबकि आभार एवं व्यवस्था में कक्षा अध्यापिका कविता का सहयोग रहा।

