बागेश्वर: आदर्श माडल ग्राम पंचायतों व पंचायत घर बनाने के निर्देश – गोविंद सिंह दानू ब्लॉक प्रमुख कपकोट द्वारा दिए गए

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: विकास खंड कपकोट में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में राज्य वित्त व पंद्रहवां वित्त की कार्य योजना की भौतिक प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा के साथ ही अगले वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु गांव की खुली बैठकों से अनुमोदित प्रस्तावों पर चर्चा वार्ता कर ये महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए –

1.हम लोग दूसरे राज्यों में आदर्श माडल ग्राम पंचायतों का भ्रमण त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के समक्ष विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में कर रहे हैं, क्यों न हम लोग अपने विकास खंड में मॉडल गांव बनाएं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(मौसम अलर्ट) प्रदेश में आज से बारिश का यलो अलर्ट

2.उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक पंचायत घर आधुनिक वैल फर्नीचर,बिजली पानी अत्याधुनिक सुविधा युक्त हो जहां वार्ड सदस्यों की हर माह अनिवार्य बैठक हो।

3.गांव में स्वच्छता ,वन टाइम यूज पॉलिथीन मुक्त ,उन्नत आजीविका,गांव स्वस्थ,बाल हितैसी,जल पर्याप्त,हराभरा गांव ,सुसासन युक्त गांव,आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे युक्त गांव बनाएं

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में टीबी रोग लक्षण एवं बचाव विषय पर की गई गोष्ठी आयोजित

5.खुली बैठक के माध्यम से जिन ग्रामों में अनुकूल वातावरण में चाय बागान के लिए संभावना है ,उनके प्रस्ताव मंगवाएं जिसमे वन पंचायत में बागान का विकास हो सके और रोजगार का भी अवसर बने।

6.प्रत्येक महीने प्रधान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी व वार्ड सदस्यों की बैठक होने से गांव के विकास में लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(Big news) केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया ट्वीट बागेश्वर पिथौरागढ़ जिले में इस हाईवे के लिए मिले 348 करोड़

7.आदर्श मॉडल गांव व आदर्श पंचायत घर का निरीक्षण स्वयं ब्लॉक स्तरीय कमेटी करेंगे जिसमे अन्य राज्यों से आने वाले प्रशिक्षणार्थी टीमों को गांव का भ्रमण करा सकें

बैठक में बीडीओ ख्याली राम एडीओ स्वरूप चौडिया,कैलाश जोशी,ललित प्रकाश,रेणुका शाही,ज्योति पांडे,पप्पू परिहार,कुंदन दानू, ईला जोशी, प्रमोद, जेई राजेंद्र आगरी,अमित कोरंगा,बहादुर देव,संजय टम्टा आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments