बागेश्वर:(अवश्य पढ़ें) दीपावली के इस पावन अवसर पर, कृपया सुरक्षा और सतर्कता का विशेष ध्यान रखें

🌟🌟🌟
🔸 क्या करें (Do’s)
1.बड़ों की देखरेख में करें: हमेशा पटाखे या फुलझड़ी किसी वयस्क की देख-रेख में ही जलाएँ।
2.सुरक्षित दूरी रखें: जलते हुए पटाखे या दीये से पर्याप्त दूरी बनाए रखें।
3.सुरक्षित कपड़े पहनें: ढीले या ज्वलनशील कपड़े न पहनें। सूती व फिट कपड़े पहनें।
4.कानों की सुरक्षा: तेज़ आवाज़ से बचने के लिए कान में रुई या ईयरप्लग लगाएँ।
5.पानी या बालू रखें: पास में हमेशा एक बाल्टी पानी, बालू या अग्निशामक यंत्र रखें।
6.सुरक्षित निपटान करें: इस्तेमाल किए गए पटाखों को पानी से भरी बाल्टी में डालकर ही फेंकें।
7.सुरक्षित विकल्प चुनें: शोर-रहित और प्रदूषण-रहित तरीके अपनाएँ, जैसे दीपक या लालटेन जलाना, और इन्हें सुरक्षित जगह पर रखें।
🔴 क्या न करें (Don’ts)
1.खुद प्रयोग न करें: नए या घर पर बने पटाखों से कभी प्रयोग न करें।
2.एक साथ कई पटाखे न जलाएँ: एक-एक करके सुरक्षित रूप से पटाखा जलाएँ।
3.हाथ में जलता पटाखा न पकड़ें: जलाने के बाद हाथ में कभी न रखें।
4.खतरनाक जगह न जलाएँ: गैस सिलेंडर, सूखी घास या भवन के अंदर पटाखे न जलाएँ।
5.भागते-दौड़ते न जलाएँ: पटाखा जलाते समय भागना या खेलना खतरनाक है।
6.चेतावनी अनदेखी न करें: पैकिंग पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और मानें।
7.बुझा पटाखा न छुएँ: जो पटाखा नहीं जला, उसे दुबारा जलाने का प्रयास न करें,उसे 30 मिनट बाद पानी में डाल देंl
🛑🛑🛑
किसी भी आपात स्थिति के लिए, जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र (DEOC) व पुलिस/फायर कंट्रोल रूम को तुरंत सूचित करें। DEOC फोन नंबर 05963- 220197, 220196, टोल फ्री नंबर 1077 (बीएसएनएल ग्राहकों के लिए), और मोबाइल नंबर 7536827373, 9634912152, 8859223535 पर संपर्क किया जा सकता है।
पुलिस कंट्रोल रूम नंबर-112 मोबाइल नंबर- 9411112983 अग्निशमन बागेश्वर- 05963220101, 9627781681, अग्निशमन गरुड़-05963-250100 , अग्निशमन कपकोट- -05963-253101
एम्बुलेंस सेवा-108



