बागेश्वर: राष्ट्रीय साइकिल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,आयुष और कार्तिकेय ने जीती प्रतियोगिता

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर। साइकलिंग एसोसिएशन बागेश्वर की ओर से राष्ट्रीय स्तर की साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों के 46 प्रतिभागियों ने भागीदारी की। देहरादून के प्रतिभागियों ने ओपन और जूनियर दोनों वर्गों में शानदार प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया। रेडक्रॉस सोसाइटी ने प्रतियोगिता को संपन्न कराने में सहयोग प्रदान किया।बागेश्वर के पर्यटक आवास गृहों से साइकिल दौड़ को एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रवि साह और रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव आलोक पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ओपन वर्ग में 45 किलोमीटर और जूनियर वर्ग में 20 किलोमीटर की दौड़ हुई। ओपन और जूनियर दोनों वर्ग में देहरादून के प्रतिभागियों ने पहला स्थान हासिल किया ओपन वर्ग में पहला स्थान पाने वाले को ₹15000 और दूसरा स्थान पाने वाले को₹11000 पुरस्कार दिया गया जबकि जूनियर वर्ग में पहला स्थान हासिल करने वाले को ₹11000 और दूसरा स्थान हासिल करने वाले को ₹7000 प्रदान किए गए। रेडक्रॉस की टीम दौड़ में एंबुलेंस के साथ मौजूद थी। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय किशोर वर्मा, सचिव आलोक साह, रेडक्रॉस के डॉ हरीश दफौटी, फार्मासिस्ट हिमांशु जोशी, कन्हैया वर्मा, भुवन चौबे आदि ने सहयोग दिया।