बागेश्वर: एक दिवसीय जनपदीय विज्ञान महोत्सव सम्पन्न,

ख़बर शेयर करें

05 नवम्बर, 2024 बागेश्वर। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान मं विक्टर मोहन जोशी स्मारक रा०इ0का0 बागेश्वर में जनपदीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शिव सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना राज्य स्तरीय अनुश्रवण परिषद, उत्तराखण्ड शासन, देहरादून प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी चक्षुस्पति अवस्थी, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, डायट प्राचार्य डी०सी० सती तथा प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि शिव सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित होती है तथा उनका दृष्टिकोण वैज्ञानिक होता है। उन्होंने प्रतिभागियो का आह्वान किया कि वह स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन से प्रेरणा लें। जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान युग विज्ञान का युग है इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में विज्ञान विषय के प्रति रूचि उत्पन्न होती है तथा वे नये नये आविष्कार करने के लिये प्रेरित होते हैं। उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल छात्र-छात्राएं आगामी 09 नवम्बर, 2024 को युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग हेतु देहरादून प्रस्थान करेंगे। प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी चक्षुस्पति अवस्थी ने बच्चों के वैज्ञानिक मॉडलों की सराहना की तथा बच्चों को ऊंचा लक्ष्य निर्धारित करने व उसे प्राप्त करने हेतु कठिन परिश्रम करने को कहा। प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

संगम साह, नीरज जोशी, दीपक कोहली, दीपा उपाध्याय, सोनिया गौरव आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता डा0 राजीव जोशी ने किया। इस अवसर पर नन्द किशोर जोशी, कैलाश, राजेश, हिमांशु चौबे, राजीव निगम आदि लोग उपस्थित थे।

Ad Ad