बागेश्वर: ओवरलोडिंग/लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही,स्कूली वाहनों में चलाया चैकिंग अभियान, ओवर लोडिंग में 08 का चालान

ख़बर शेयर करें

SP बागेश्वर के कड़े निर्देशों पर जनपद के हर एक बैरियर, बॉर्डर व चौराहे में चल रहा है सघन वाहन चैकिंग अभियान

ओवरलोडिंग/लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही, 03 का चालान

साथ ही स्कूली वाहनों में चलाया चैकिंग अभियान, ओवर लोडिंग में 08 का चालान

*पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून के निर्देशों के क्रम में श्री चंद्रशेखर घोडके एस0 पी0 बागेश्वर ने समस्त थाना प्रभारियों को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से प्रभावी वाहन चैकिंग कर लापरवाही बरतने वाले चालकों के विरुद्ध 15 दिवसीय अभियान चलाकर कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये गये है।

दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में CO बागेश्वर श्री अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में जनपद बागेश्वर में यातायात के नियमों का पालन नही करने वाले तथा वाहनों मे ओवरलोडिग करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा दिनांक 10.11.2024 को सघन चैकिंग अभियान चलाकर कुल 46 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ओवरलोडिंग में 03, बिना हेल्मेट में 04 व 01 वाहन को सीज किया गया एवं 23,600 रुपये जुर्माना वसूला गया।

स्कूली वाहनों में चैकिंग अभियान

इसी क्रम में आज दिनांकः11-11-2024 को जनपद पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से 31 स्कूल बसों व 21 स्कूल वैन को चैक किया गया। दौराने चैकिंग 08 वाहन चालकों को वाहन में क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को बैठाते हुए पाया गया जिस पर सम्बन्धितों के विरुद्व ओवर लोडिंग में चालानी कार्यवाही की गयी।

जनपद बागेश्वर पुलिस सभी सम्मानित जनता से अपील करती है कि वाहनों में ओवरलोडिंग न करे । ओवरलोडिंग करने से वाहनों में दुर्घटना की सम्भावऐं बढ़ जाती है । ओवरलोडिंग करना मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है।

      

Ad Ad