बागेश्वर पुलिस ने वरिष्ठ /एकल नागरिकों से मुलाक़ात कर जाना उनका हाल, हर सम्भव मदद को किया आश्वस्त।


श्री चंद्रशेखर घोडके (IPS) पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि अपने अपने थाना क्षेत्र में निवासरत बुजुर्गों/वृद्ध जनों एवं एकल जीवन जीने वाले सीनियर सिटीजनो से मुलाक़ात कर उनकी कुशलता पूछते रहे और उन्हें हर संभव पुलिस सहायता देने के साथ ही वर्तमान समय में बढ़ रहे अपराधों से बचाव हेतु जागरूक करें l
इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा कोतवाली बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर वरिष्ठ/ एकल नागरिकों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम की जानकारी ली गयी।
*️⃣ सभी *वरिष्ठ/ एकल नागरिकों से बातचीत कर उनकी कुशलता पूछी गई एवं उनकी समस्या/किसी भी प्रकार की शिकायत के सम्बन्ध में जानकारी की गयी बताई गई* समस्या का समाधान किया गयाl
*️⃣ *बाहरी व्यक्ति, किरायेदार सत्यापन, ऑपरेशन कालनेमी आदि* की जानकारी दी गई l
*️⃣ *पुलिस हेल्पलाइन न0 112 की उपयोगिता* के बारे में बताया गया l
*️⃣ *साइबर अपराधों से वरिष्ठ नागरिको को बचाव की जानकारी देकर किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर साइबर हेल्पलाईन न0- 1930 पर शिकायत दर्ज कराने* के सम्बन्ध में बताया गयाl
🔷वरिष्ठ नागरिकों द्वारा पुलिस पहल की प्रसंशा की गयी।



