बागेश्वर: पुलिस द्वारा यहां 20 नाली भांग की खेती को किया नष्ट।

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर पुलिस द्वारा 20 नाली भांग की खेती को किया नष्ट। नशे के दुष्प्रभाव, भांग की खेती ना किये जाने की आमजनमानस से की अपील।

उत्तराखण्ड सरकार द्वारा संचालित “नशा मुक्त उत्तराखण्ड” अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के कुशल निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की अवैध तस्करी एवं उत्पादन के विरुद्ध सतत रूप से प्रभावी कार्यवाई की जा रही है l
पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर/ कपकोट के पर्यवेक्षण में दिनाँक-13/09/2025 को प्रभारी कोतवाली बैजनाथ उ0नि0 प्रताप सिंह नगरकोटी एवं कोतवाली बैजनाथ पुलिस टीम द्वारा ग्राम पिंगलो क्षेत्र में करीब 02 नाली भांग की खेती को विनष्टीकरण किया गया।
इसी क्रम में थाना कपकोट पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सूपी, तरसाल पतियासार मे करीब 18 नाली भांग की खेती को विनष्टीकरण किया गया
साथ ही पुलिस टीम द्वारा उपस्थित स्थानीय ग्रामीणो को नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत नशे का सेवन ना करने, नशे के दुष्प्रभाव, भांग की खेती ना किये जाने की अपील की गई व मानस नेशनल नार्कोटिक्स हेल्पलाइन पोर्टल(1933) के बारे में आमजन को जानकारी दी गई। किसी भी प्रकार के नशा तस्करी की सूचना डायल 1933 पर देने को जागरूक किया गया।

Ad Ad Ad Ad