बागेश्वर:छात्र संघ चुनाव के दृष्टिगत मतदान/मतगणना हेतु बागेश्वर पुलिस की तैयारियां पूरी,sp ने दिए ये निर्देश

छात्र संघ चुनाव मतदान एवं मतगणना के दृष्टिगत SP बागेश्वर ने किया गोष्ठी का आयोजन, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
मतदान एवं मतगणना कार्य के सुचारु और शांतिपूर्ण संचालन के लिए पर्याप्त पुलिस बल के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
दिनाँक- 27/09/2025 को होने वाली छात्र संघ चुनाव 2025 के दृष्टिगत जनपद के महाविद्यालयों बागेश्वर, कपकोट, गरुड़, काण्डा में मतदान/मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके (IPS) द्वारा आज दिनांक- 26/09/2025 को समस्त थाना प्रभारियों की गोष्ठी ली गई। इस दौरान मे होने वाले छात्रसंघ मतदान/मतगणना के सम्बन्ध में समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को ब्रीफ करते हुए निम्न आदेश निर्देश दिए गएl
👉 सभी मतदान/मतगणना स्थलो में ड्यूटी पर लगे पुलिस बल का ड्युटी चार्ट बनाकर ड्यूटी पर नियुक्त करेंगे, सभी अधिकारी/कर्मचारीगण अनुशासित रहते हुए पूर्ण निष्पक्षता से शांतिपूर्वक मतदान/मतगणना ड्यूटी करेंगे।
👉 मतदान/मतगणना केन्द्र के अन्दर मतदाता को मोबाइल फोन , अन्य इलैक्ट्रानिक डिवाइस आदि पुर्ण रुप से प्रतिबन्धित रहेगेंं l
👉 कॉलेज प्रशासन द्वारा जारी किये गये प्रमाण पत्र, आई0डी0 कार्ड या अन्य दस्तावेज चैक करने के बाद ही मतदान स्थल में मतदान करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा l
👉 सभी लिंगदोह समिति की सिफारिशों का पुर्ण पालन करायेंगें । किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था संबंधी समस्याओं की संभावना के दृष्टिगत समय पर उच्चाधिकारियों को सूचित करेंगे l
👉 ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
👉 सोशल मीडिया में भ्रामक/झूठी खबरे/अफवाह फैलानों वालो के विरुध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
उक्त गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अजय साह,पुलिस उपाधीक्षक कपकोट श्री मनीष शर्मा, व अन्य अधि0/ कर्म0गण मौजूद l


