बागेश्वर पुलिस ने छात्र-छात्राओं को कराया पुलिस स्टेशन भ्रमण

“आगामी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में बागेश्वर पुलिस ने छात्र-छात्राओं को कराया पुलिस स्टेशन भ्रमण”
इस दौरान छात्र-छात्राओं को आवश्यक जानकारी देकर पुलिस कार्यप्रणाली से कराया अवगत
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार जनहित में लक्ष्य निर्धारण एवं उसे प्राप्त करने की संकल्पना को सशक्त बनाने हेतु देशभर के सभी पुलिस इकाइयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके के निर्देशानुसार आज दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को कोतवाली बागेश्वर, कोतवाली कौसानी, थाना काण्डा पुलिस द्वारा आगामी 31 अक्टूबर को मनाई जाने वाली सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं का पुलिस स्टेशन भ्रमण कराया गया।
✅ भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को पुलिस कार्यप्रणाली, थाना परिसर की संरचना, शिकायत पंजीकरण प्रक्रिया, CCTNS कार्यालय, नियंत्रण कक्ष, महिला एवं बाल हेल्प लाइन, डायल 112 कक्ष एवं रिकार्ड सेक्शन साइबर सुरक्षा, ट्रैफिक नियमों तथा नशा मुक्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर पुलिस द्वारा सरल, स्पष्ट एवं प्रेरणादायक रूप में दिया गया।
✅ कार्यक्रम के अंत में थाना परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में वृक्षारोपण किया गया। इसमें थाने के अधिकारी-कर्मचारी एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं व स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं सामुदायिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करने का संदेश दिया गया।
✅ इस अवसर पर पुलिस द्वारा विद्यार्थियों को सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन, उनके योगदान तथा राष्ट्र निर्माण में निभाई गई उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी अवगत कराया गया।
✅ कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों, विशेषकर युवाओं में कानूनी जागरूकता बढ़ाना तथा पुलिस-जनसहयोग व राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना है।

