बागेश्वर:प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छानी, बोहाला, पालडीछीना व आयुष्मान आरोग्य मंदिर होराली, बघर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ शिविरों का आयोजन किया गया

ख़बर शेयर करें

477 लोगों ने स्वास्थ सम्बन्धी सुविधाओं का लाभ उठाया

बागेश्वर, आज दिनांक 25-09-2025 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छानी, बोहाला, पालडीछीना व आयुष्मान आरोग्य मंदिर होराली, बघर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में 477 लोगों ने स्वास्थ सम्बन्धी सुविधाओं का लाभ उठाया। इस अवसर लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। ग्रामीणो को स्वस्थ जीवन शैली हेतु दिनचर्या में संतुलित आहार लेना, नियमित व्यायाम करना, पर्याप्त नींद लेन, तनाव को कम करने व धूम्रपान, अत्यधिक शराब के सेवन और जंक फूड से बचने हेतु बताया गया। खान पान हेतु स्वस्थ भोजन (फल, सब्जियां, साबुत अनाज और कम वसा वाला आहार), स्वस्थ वजन बनाए रखने हेतु बताया। वही मरीजो को निशुल्क दवाईयो का वितरण किया गया। । शिविर में निम्न स्वास्थ्य कर्मी द्वारा जाँच कि गयी डॉ०, आकाश, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अजय कुमार, प्रियंका बुढलाकोटी, मिनाक्षी एनम अनिता, पूजा जानकी आदि।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० कुमार आदित्य तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि 26-09-2025 को निम्न स्थानो मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगेगे। व क्षेत्रवासियो से अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य लाभ उठाने कि अपिल कि गयी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काफलीगैर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कौसानी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कन्धार।

Ad Ad Ad