बागेश्वर: यहां पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण का लिया गया संकल्प

Ad
ख़बर शेयर करें

बागेश्वर बहिन-भाई के अटुट आस्था,प्रेम,भाईचारे का प्रतिक रक्षाबंधन,राखी का यह पवित्र महापर्व बिगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा में पंडित श्री बसंत बल्लभ जोशी जी द्वारा मंत्रोचार के साथ बहनों ने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बाधते हुए भाईयों की सुखी दीर्घ सफल जीवन जी कामनाओं के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों में भी रक्षा सूत्र बाधकर सुख-शांति कि कामना की गई, किशन सिंह मलड़ा ने सभी भाई- बहनों को शुभकामना देते हुए बताया कि आज रक्षा-सुरक्षा स्वयं के साथ ही पेड़ों की भी करना नितांत जरूरी है जिससे समूल प्राणीयों का सामूहिक विकास हो सके सभी आगंतुकों सेअपील करते हुए बताया कि जहाँ भी आबादी क्षेत्र, गाड़, गधेरे,खनन क्षेत्रों के आस-पास अधिक से अधिक रिंगाल, बाँस रोपण कर प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा के साथ ही सफल रोजगार के साधनों को बढ़ाया जा सकता है वहीं सभी को मिष्ठान और पौधे भी भेंट किये गए इस अवसर पर श्रीमती देवकी देवी, रमा देवी, ममता देवी, मनीषा, दिया, ईश्वरा, प्रकृति, प्रभा रौतेला, योगीता, भजन सिंह, प्रशांत सिंह , राम सिंह, शंकर राम, राम चंद्र, वैभव, शौर्य आदि ने प्रतिभाग किया-

Ad Ad
Ad Ad