बागेश्वर: सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज का हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा फल, हाई स्कूल में तीन छात्राएं प्रदेश मैरिट लिस्ट में


बागेश्वर,सरस्वती शिशु मंदिर इण्टर कालेज बागेश्वर का हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल 100% रहा।हाई स्कूल में 70 छात्र-छात्राओं में योगिता मिश्रा ने 96.2% अंक प्राप्त कर उत्तराखण्ड मेरिट लिस्ट में 15वाँ, रिधिमा टम्टा 95.8% अंक लेकर मेरिट लिस्ट में 17 वाँ व तनीषा काण्डपाल 94.1% अंक प्राप्त कर 22 वाँ स्थान प्राप्त कर प्रदेश में विद्यालय का नाम रौशन किया। शेष सभी छात्र अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। वहीं इण्टर में 30 छात्र-छात्राओं में करन जोशी ने87.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय टांप किया पावनी वर्मा ने 85.8% अंक प्राप्त किए। शेष छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट का 100% परीक्षाफल रहने व 03 बच्चों का हाईस्कूल मेरिट लिस्ट में नाम आने पर विद्यालय प्रधानाचार्य, विद्यालय प्रबंध समिति व आचार्य परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी भैया बहिनों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की ।


