बागेश्वर: SDRF, FIRE बागेश्वर एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नदी के बीच टापू में फंसी गाय को कड़ी मसक्कत से सकुशल बाहर निकाला

ख़बर शेयर करें

जनपद पुलिस लगातार कर रही है, राहत बचाव कार्य

SDRF, FIRE बागेश्वर एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नदी के बीच टापू में फंसी गाय को कड़ी मसक्कत से सकुशल बाहर निकाला।

एसपी बागेश्वर चन्द्रशेखर घोडके द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बागेश्वर को आपदा/रेस्क्यू संबंधी सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही कर राहत एवं बचाव कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में आज दिनांक 18/09/2024 को आरे बाईपास के पास सरयू नदी के बीच टापू में एक गाय फंसी होने की सूचना प्राप्त होने पर SDRF , FIRE बागेश्वर एवं कोतवाली बागेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर देखा तो एक गाय जो सरयू नदी के बीच पानी के तेज बहाव में एक टापू में फंसी हुई थी।

जिस पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा त्वरित रैस्क्यू कार्य करते हुए नदी के बीच जाकर गाय को रोप से बांध कर कड़ी मसक्कत कर नदी के तेज बहाव से बचाते हुए किनारे खींच कर सकुशल नदी से बाहर निकाला गया एवं गाय को सुरक्षित सड़क मार्ग तक पहुंचाया गया।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर, SDRF एवं फायर टीम बागेश्वर-
FS प्रभारी गणेश चंद्र
lfm त्रिलोक राम
चालक धन सिंह
चालक जगदीश सिंह
Fm राजेंद्र तिरवा
Fm केदार सिंह
Fm, सोहन लाल
Fm सुखदेव
fm सुशील कुमार
fm राजेंद्र प्रसाद
Fm अनिकेत सिंह मौजूद रहे।

Ad Ad