बागेश्वर: जिले की 2 उभरती प्रतिभाओं ज्योति और मुस्कान का उत्तराखंड फुटबाल टीम में चयन ,दीजिए बधाई
बागनाथ फुटबॉल एकेडमी की दो खिलाड़ियों ज्योति कोरंगा और मुस्कान धपोला का उत्तराखंड फुटबाल टीम में चयन से जिले में खुशी का माहोल है बीते कुछ सालों में बागेश्वर की प्रतिभाओं ने हर खेल में बड़ा मुकाम हासिल किया है और वो सिलसिला लगातार जारी भी है ।
जिले की दो उभरती हुई बालिका फुटबॉल खिलाड़ियों का प्रदेश की जूनियर टीम में चयन हुआ है। दोनों खिलाड़ी आगामी छह अक्तूबर से राजस्थान के जोधपुर में होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। इन दो बालिका खिलाड़ियों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर जिले के खेल प्रेमियों ने हर्ष जताया है । धपोली निवासी जगदीश सिंह धपोला की पुत्री मुस्कान धपोला और बड़ी पन्याली निवासी राजेंद्र सिंह कोरंगा की पुत्री ज्योति कोरंगा बागनाथ फुटबॉल एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। दोनों खिलाड़ियों ने बीते 27 और 28 सितंबर को काशीपुर में आयोजित चयन ट्रायल में भाग लिया था।ट्रायल में सफल होने के बाद दोनों को उत्तराखंड अंडर-17 बालिका फुटबॉल टीम में चुना गया है। कोच नीरज पांडेय ने बताया कि दोनों प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगी।एकेडमी के अध्यक्ष सुंदर रावल, सचिव ललित कनवाल, कविता खेतवाल, रमेश रावत, दिव्या, कोमल, गरिमा आदि ने दोनों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।