बागेश्वर: खेल महाकुंभ का शुभारंभ
बागेश्वर
जनपद में खेल महाकुंभ का शुभारंभ डिग्री कॉलेज मैदान में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विशिष्ट अतिथि दर्जा राज्यमंत्री शिव सिहं बिष्ट, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल व जिलाधिकारी अनुराधा पाल द्वारा मशाल देकर किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। न्याय पंचायत स्तरीय खेलों का आगाज बालकों के 800 मीटर दौड से हुआ, जिसमें सूरज प्रसाद, पवन कुमार व संजय बिष्ट क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे, जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र, मेडल व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुलिस विभाग के तत्वाधान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर डिग्री कॉलेज खेल मैदान में पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, एनसीसी व खिलाडियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट परेड की गयी, जिसकी सलामी मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव द्वारा ली गयी। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने राष्ट्रीय एकता एवं नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।
बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने बच्चों को शुभाकामनाएं देते हुए कहा कि सभी खिलाडी खेल भावना से खेले तथा अपने सीनियर खिलाडियों से प्रेरणा लेकर आगे बढे। जनपद व प्रदेश स्तर पर नाम रोशन करें। कहा कि पढार्इ से साथ ही खेल अति आवश्यक है, खेलों में भी भविष्य की अच्छी संभावनायें है, इसलिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए करियर बनाये। उन्होंने खेल महाकुंभ के लिए युवा कल्याण, शिक्षा व पंचायतीराज को बधार्इयां दी।
विशिष्ट अतिथि दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने खेल महाकुंभ व राष्ट्रीय एकता दिवस की बधार्इ देते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से हमारे बच्चे आगे बढे। साथ ही कहा पढार्इ के साथ ही खेल अति आवश्यक है। खेलों से शरीर स्वस्थ रहता है व स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है, इसलिए सभी खिलाडी मन व खेल भावना से खेलों में प्रतिभाग करें व मेडल जीतकर नाम रोशन करें। पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने सभी खिलाडियों को अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करने को कहा। उन्होंने शुभकामना देते हुए खेलों में जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करने की अपील की। उन्होंने स्टेडियम में खिलाडियों के लिए चेजिंग रूम व वॉस रूम बनाने के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त भी किया।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल खिलाडियों को खेल भावना की शपथ दिलार्इ व सभी खिलाडियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभामानाएं दी। उन्होंने कहा कि खेलों से खेल भावना के साथ ही राष्ट्र भावना जागृत होती है, इसलिए सभी खिलाडी अनुशासन में रहते हुए खेल भावना का परिचय देते हुए खेले। अतिथि द्वारा ख्याती प्राप्त खिलाडी केशर सिंह मेहता, सुदर सिंह गढिया, मोहनी कोरंगा व नीरज पांडे को सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व प्रात: भागीरथी बार्इपास से रन फॉर यूनिटी अगेंस्ट ड्रग्स के अंतर्गत क्रांस कंट्री दौड का आयोजन किया गया, जिसे जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने हरी झंडी दिखाकर रखाना किया व स्वंय भी रन फॉर यूनिटी में प्रतिभाग कर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। क्रांस कंट्री दौड अंडर-16 एवं 17 बालक वर्ग में तनुज गोस्वामी, गणेश सिंह, योगेश कुमार, आदित्य मेर, समीर आर्या, हिमांशु दानू व अंडर-16 एवं 17 बालिका वर्ग में डौली फस्र्वाण, करूणा कार्की, प्रतिज्ञा,लता कोरंगा, रूचि नगरकोटी, अंजली आर्या, इसी तरह ओपन बालक वर्ग में मनीष कुमार, ललित पांडे, लोकेश सिंह, योगेश उपाध्याय, दीपक बोरा, भूपाल सिंह व ओपन बालिका वर्ग में विशाखा शाह, दिया गोस्वामी, प्रिया टाकुली, रेनु गोस्वामी, सपना गोस्वामी व हेमा जोशी को अतिथि द्वारा शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख गरूड हेमा बिष्ट, बागेश्वर पुष्पा देवी, पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डीपी जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हरीश पोखरिया, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, प्रधानाचार्य दीप जोशी, प्रभारी खेल अधिकारी गुंजन बाला, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हेमा परिहार, सभासद प्रेम सिंह हरडिया, डीके जोशी, मंगल राणा, दलीप सिंह खेतवाल, इंद्र सिह परिहार, हेम लोहनी, दिनेश मेहता, संदीप परिहार, पवन कुमार, तनुज कुमार सहित अनेक शिक्षक, खिलाडी व खेल प्रेमी मौजूद थे।