बागेश्वर: राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन

ख़बर शेयर करें

राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। समापन के मुख्य अतिथि अपर निदेशक एससीईआरटी उत्तराखंड के प्रतिनिधि तथा डाइट गोचर के प्राचार्य श्री आकाश सारस्वत रहे जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज की इस संगोष्ठी में बाल वैज्ञानिकों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा थी सभी बाल वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत के बल पर अपना उत्कृष्ट देने का प्रयास किया। परंतु प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान तो इनमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाल वैज्ञानिकों को ही दिया जाएगा लेकिन वे बाल वैज्ञानिक भी निराश ना हों जो स्थान हासिल नहीं कर पाये, प्रतियोगिताओं में अक्सर ऐसे क्षण आते रहते है इसलिए प्रत्येक प्रतिस्पर्धी को इसके लिए मानसिक रूप से हमेशा तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कपकोट श्री चक्षुष्पति अवस्थी ने सभी बाल वैज्ञानिकों के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की उन्होंने कहा की हमें निरंतर वर्तमान समय में चल रही तकनीकी के बारे में हमेशा अपडेट रहना होगा तभी हम जीवन की इस प्रतिस्पर्धा में अपना स्थान बना सकते हैं विज्ञान संगोष्ठी के निर्णायकों के रूप में शोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर गीता वृथ्वाल राजकीय महाविद्यालय कपकोट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर दीपक कुमार तथा राजकीय महाविद्यालय कांडा की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर हेमलता बिष्ट थी। जिन्होंने अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से किया कार्यक्रम के संयोजक मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर श्री गजेंद्र सिंह सौन तथा सहसंयोजक प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर मनोज कुमार पांडे थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डाइट बागेश्वर डॉक्टर राजीव कुमार जोशी तथा श्री दीपचंद जोशी ने किया विज्ञान संगोष्ठी में जनरल बी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ की रिषिता रावत ने प्रथम स्थान शिवडेल पब्लिक स्कूल जगजीतपुर, हरिद्वार के अरनव नेगी ने द्वितीय स्थान तथा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चंबा, उत्तरकाशी की छात्रा आँचल रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभाग करने वाले बाल वैज्ञानिकों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया उनके साथ आए हुए मार्गदर्शक शिक्षकों को भी प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं ट्राफी प्रदान की गई। उत्तराखंड राज्य से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रिषिता रावत राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगी। सभी प्रतिभागी बच्चों को मुख्य अतिथि, कार्यक्रम संयोजक एवं वक्ताओं के द्वारा शुभकामनाएं दी गई इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र काफलीगैर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर कमल किशोर पांडे राज्य विज्ञान समन्वयक श्री देवराज सिंह राणा, जनपद विज्ञान समन्वयक श्री दीपचंद्र जोशी, प्राचार्य डाइट बागेश्वर श्री मनोज कुमार पांडे अभिलेख का कार्य कर रहे श्री मोहन चंद्र साह, श्री नीरज जोशी, श्री दीपक कोहली, श्री संगम शाह तथा कार्यक्रम में सहयोग कर रहे डाइट के प्रवक्ता डॉ0 के0एस0रावत, डॉ0 सी0एम0 जोशी, डॉ0भैरव दत्त पांडे, श्री संदीप जोशी, श्रीमती पूजा लोहुमी, श्री हेम लोहुमी सहित विभिन्न जिलों से आए हुए मार्गदर्शक शिक्षक – शिक्षिकाऐं उपस्थित थे।

Ad