बागेश्वर:शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन, किया प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती नियमावली का सरयू तट में तर्पण

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर : राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के आह्वान पर रविवार को सरयू गोमती संगम बागनाथ धाम के समीप पितृ पक्ष पर एक अनोखा और प्रतीकात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षकों ने सरकार की प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली का विरोध करते हुए “नियमावली तर्पण” किया।

शिक्षकों का कहना है कि सरकार यदि शिक्षकों की पदोन्नति की लंबित प्रक्रिया तुरंत शुरू नहीं करती और विवादित नियमावली को वापस नहीं लेती तो आंदोलन और उग्र होगा। उन्होंने 34 सूत्रीय मांग पत्र पर भी तत्काल कार्रवाई की मांग उठाई, जिसमें वार्षिक यात्रा अवकाश, वेतन विसंगति दूर करने सहित कई अहम मुद्दे शामिल हैं। उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती की प्रक्रिया को लेकर शिक्षकों में नाराज़गी लगातार गहराती जा रही है। इसी के तहत आज रविवार को बागेश्वर में जिला शिक्षक संघ के अध्यक्ष गोपाल पंत और महामंत्री देवेंद्र मेहता के नेतृत्व में शिक्षकों ने अनोखा विरोध दर्ज कराया। संघ के सदस्यों ने सरयू-गोमती घाट पर पहुँचकर सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए नियमावली का विधिवत तर्पण किया और जमकर नारेबाज़ी की। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि सरकार को बार-बार चेताने के बावजूद उनकी मांगों को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। उनका कहना है कि प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती से सेवा कर रहे शिक्षकों के अधिकारों और भविष्य पर सीधा आघात होगा। संघ का मानना है कि अनुभव और वरिष्ठता को दरकिनार कर सीधे भर्ती करना शिक्षा व्यवस्था के लिए भी घातक साबित होगा। जिला शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि हम लगातार सरकार को आगाह कर रहे हैं कि यह निर्णय शिक्षकों के हितों के खिलाफ है। बावजूद इसके सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। इसी कारण हमें आज सरयू-गोमती के पावन संगम स्थल पर सरकार का तर्पण करने को विवश होना पड़ा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मांगों पर विचार नहीं किया तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। अभी यह प्रतीकात्मक विरोध है। आने वाले दिनों में प्रदेश संगठन के आह्वान पर बृहद आंदोलन छेड़ा जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।इस विरोध प्रदर्शन में ज़िले के कई शिक्षकों ने हिस्सा लिया और सरकार से तुरंत सीधी भर्ती की प्रक्रिया पर पुनर्विचार करने की माँग की। इस दौरान राजीव निगम,विजेंद्र पांडे, विजय गोस्वामी,के सी उपाध्याय, डॉ हरीश दफौटी,प्रकाश पांडे,भुवन जोशी,पूजा लोहनी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad