बागेश्वर: थाना बैजनाथ पुलिस ने गुमशुदा बालिका को जनपद चमोली से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर पुलिस गुमशुदाओं की बरामदगी हेतु बागेश्वर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन स्माइल

पुलिस का ऑपरेशन स्माइल, लोगो के चेहरों पर बिखेर रहा मुस्कान

थाना बैजनाथ पुलिस ने गुमशुदा बालिका को जनपद चमोली से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।

*पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा जारी आदेश- निर्देशों के क्रम में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में दिनॉक- 01/05/2024 से दिनॉक- 30/06/2024 तक दो माह का आपरेशन स्माईल अभियान चलाया गया है। *जिस क्रम में थाना बैजनाथ क्षेत्रान्तर्गत टीटबाजार निवासी वादिनी द्वारा थाना बैजनाथ में सूचना दी गयी कि उनकी पुत्री उम्र 19 वर्ष जो दिनांक 13/05/2024 को घर से बिना बताये कहीं चले गयी है और अभी तक घर वापस नहीं आयी है, हमारे द्वारा काफी प्रयास करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है।*श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे (IPS) पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर /नोडल श्री अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित की गयी। *पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी से तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्भावित स्थानों पर तलाश शुरू कर दी काफी खोजबीन/अथक प्रयासों से उक्त बालिका को दिनॉक- 14//05/2024 जनपद चमोली से सकुशल बरामद कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर बालिका को सकुशल उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया।**अपनी पुत्री को सुरक्षित पाकर परिजनों द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

पुलिस टीम

1- का0 राजेश भट्ट

2-म0का0 हेमावती काकी