बागेश्वर: आज होगी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी लेखपाल) परीक्षा,तैयारी पूरी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर में आज रविवार 12 फ़रवरी को जिले के 07 केंद्रों में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी लेखपाल) परीक्षा होगी। यहां 2487 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने परीक्षा से पूर्व केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न करने के निर्देश दिए तथा पुलिस को संवेदनशील केंद्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने को कहा।कहा कि सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट सौपे गए परीक्षा केंद्रों में जाकर व्यवस्थाओं को परीक्षा पूर्व देख ले। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सभी दिशा निर्देशों और नियमानुसार परीक्षा संपन्न कराने की सभी प्रक्रियाओं का पालन किया जाए। उन्होंने परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की समस्या आने पर लोक सेवा आयोग की ओर से नामित आयोग प्रतिनिधि से संपर्क करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा परीक्षा को लेकर किसी तरह की अफवाह न फैले इस पर पूरी सतर्कता बरती जाए।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, विक्टर मोहन जोशी स्मारक राइका, रा.बा.इ.का, कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाडा, महर्षि विद्या मंदिर बिलौना, सरस्वती शिशु मंदिर तथा विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा 07 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इन केंद्रों में 2487 परीक्षार्थी पंजीकृत है। परीक्षा पूर्वाह्न 11:00 से 1:00 बजे तक होगी। साथ ही बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर- 05963-221868 व 9675801494 है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, आयोग प्रतिनिधि प्रकाश जोशी, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, कोषाधिकारी जुनेद अनवर, तहसीलदार दीपिका आर्या सहित जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  BIG NEWS: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश, हटवाए एक हफ्ते में अवैध विज्ञापन, नहीं तो ….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments