बागेश्वर: कांग्रेस के शीर्ष नेता रणजीत रावत के बीजेपी पर तीखे हमले
बागेश्वर: पूर्व की कांग्रेस सरकार में पूर्व औद्योगिक सलाहकार रणजीत रावत ने कहा कि भाजपा की घबराहट बता रही है कि कांग्रेस इस उपचुनाव को जीत रही है यही कारण है कि बीजेपी के एक मंत्री जनप्रतिनिधियों को डराकर उन्हें जबरन पार्टी में शामिल करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जन हित के मुद्दों भय भूख भ्रष्टाचार व बेरोजगारी के मुद्दे पर चुनाव रण में खड़ी है पत्रकार वार्ता में रावत ने कहा कि प्रदेश में जो भय का माहौल भाजपा सरकार ने पैदा किया है उसका लाभ कांग्रेस को मिल रहा है। बेरोजगार नवयुवक कांग्रेस के साथ जुड़ रहा है। अग्निवीर योजना को उत्तराखंड के युवाओं के साथ छलावा बताया। कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। रोजगार की कोई स्पष्ट नीति नही है। पढ़ लिख कर प्रदेश का युवा आज ठगा जा रहा है मंत्री के बच्चे 13 नम्बर पाकर डॉक्टर बन जा रहे है। पूरे चुनावों में सरकारी मशीनरी का खुला दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रचार के लिए वाहनों में ध्वनिविस्तारक की अनुमति मांग रहै है। लेकिन प्रशासन अनुमति दे रहा है लेकिन उसने ध्वनीविस्तारक वर्जित लिख कर परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन में स्पष्ट उल्लेख है कि किसी के घर पर चुनाव के दौरान झंडे लगाने से पूर्व मकान मालिक की अनुमति लेनी जरूरी है लेकिन भाजपा द्वारा बिना अनुमति के झंडे बैनर लगाये जाने की बात कही है इतना ही नहीं कांग्रेस के झंडे रात में निकाल कर फेक दिए जा रहे है। विकास के दावों को लेकर चुनावों में जनता को बरगलाने वाली भाजपा के राज में सड़के गड्डामुक्त नही बल्कि गड्ढे युक्त हो गयी है। कहा कि कांग्रेस के पक्ष में मतदाताओं का जो माहौल दिख रहा है। उससे कांग्रेस बागेश्वर उपचुनाव बहुत अच्छे मतों से विजयी होगी। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत डसीला, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी आदि मौजूद थे।