बागेश्वर:संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए महिलाओं को जागरूक करें स्वास्थ्य विभाग,प्रसव महिला को जननी सुरक्षा योजना का लाभ तत्काल दें। डीएम

ख़बर शेयर करें

शिशु एवं गर्भवती महिला टीकाकरण में लापरवाही बर्दाश्त नही। डीएम

बागेश्वर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने गुरुवार को जिला सभागार में स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को एनएचएम के अन्तर्गत संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन,मातृत्व शिशु टीकाकरण,परिवार कल्याण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य,मातृत्व स्वास्थ्य आदि कार्यक्रमों की गहनता से समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव हेतु लोगों को जागरूक कर शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मातृ एवं शिशु कल्याण कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं में खून की कमी या अन्य समस्याओं के रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जाए।

जिलाधिकारी ने पीएनडीटी के तहत अल्ट्रासाउंड केंद्रों का नियमानुसार तय समय के भीतर निरीक्षण करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। बीस सूत्रीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की सात योजनाओं,कार्यक्रमों में जननी सुरक्षा योजना,शिशुओं,गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण समेत अन्य कार्यक्रमों में कम प्रगति होने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए पूर्ण रिजल्ट प्राप्त करते हुए अपेक्षित तेजी लाने के कठोर निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव को बढ़ाने पर जोर देते हुए प्रसव केंद्र बढ़ाने और संस्थागत प्रसव के लिए ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने के साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव के ऑफ़लाइन और ऑनलाइन रिपोर्टिंग को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने शिशु टीकाकरण,गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण,जननी सुरक्षा योजना का लाभ प्रसव वाली महिलाओं को शतप्रतिशत देने के साथ ही संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। बैठक में सीडीओ आरसी तिवारी,सीएमओ डॉ कुमार आदित्य तिवारी,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश सिंह रावत नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad