बागेश्वर: आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काफलीगैर, कौसानी कन्धार में स्वस्थ नारी सश्त परिवार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ शिविरों का आयोजन किया गया।


आज दिनांक 26-09-2025 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काफलीगैर, कौसानी कन्धार में स्वस्थ नारी सश्त परिवार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में 3७४ लोगों को स्वास्थ सुविधाओं का लाभ उठाया। इस अवसर लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। ग्रामीणों की गैर-संचारी रोगों की जांच की गई व बताया गया कि हृदय रोग, कैंसर, मधुमेह और श्वसन संबंधी बीमारियों से बचने के लिए एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाना महत्वपूर्ण है, जिसमें धूम्रपान न करना, नियमित व्यायाम करना, स्वस्थ भोजन करना (फल, सब्जियां, साबुत अनाज और कम वसा वाला आहार), स्वस्थ वजन बनाए रखना और तनाव को प्रबंधित करना शामिल है।

शीघ्र पहचान और नियमित चिकित्सा जांच भी इन बीमारियों के प्रभावी प्रबंधन में मदद कर सकती है। वही मरीजो को निशुल्क दवाईयो का वितरण किया गया। पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता, जीवनशैली और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से मातृ, शिशु और किशोर स्वास्थ्य को बढ़ावा देने साथ ही, अभियान में बेहतर पोषण और स्वैच्छिक सचान पर विशेष जोर देते हुए समुदाय के लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० कुमार आदित्य तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि 27-09-2025 को निम्न स्थानों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगेगे व क्षेत्रवासियो से अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य लाभ उठाने कि अपिल कि गयी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वज्यूला आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, पंद्रपाली आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, बौर बलडा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घेटी आयुष्मान आरोग्य मन्दिर भटोली आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, कन्याली कोट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवनाई आयुष्मान आरोग्य मन्दिर भण्डारी गाँव


