बागेश्वर: यहां पर्यावरण संरक्षण की मुहीम में जुटे वृक्ष मित्र किशन सिंह मलड़ा ने मंदिर परिसर में किया वृक्षारोपण

ख़बर शेयर करें

आज मां भगवती मंदिर बिजोरिझाल् रवाईखाल में पर्यावरण विद,वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा पहुंचे । उन्होंने अपनी नर्सरी के स्वयं तैयार किए गये, पौधों का वृक्षारोपण मंदिर परिसर मै ,कर मंदिर परिसर की शोभा बढ़ाई।
जिसमें लगभग 20 पौधे थे , अर्जुन, चंदन, रुद्राक्ष, काफल, आंवला, आम,जामुन,अष्टकमल,लुकाट, तेजपत्ता, इत्यादि सभी आयुर्वेदिक पौध शामिल है।
पर्यावरण के प्रति उनका समर्पण अत्यंत प्रेरणादायक है।
उनके द्वारा किया गया यह वृक्षारोपण मंदिर और प्रकृति के प्रति उनके असीम प्रेम को दर्शाता है।
इस शुभ काम मै गांव छेत्र से वरिष्ठ सज्जन, उपस्थित रहे, श्री दरवान सिंह कोरंगा जी, श्री बच्ची राम भट्ट जी , श्री चन्दन सिंह ऐठानी जी, श्री मोहन सिंह बिष्ट जी, श्री गोविन्द सिंह मेटवाल जी, मंदिर के पंडित जी ईश्वरी दत्त जी, मंदिर सेवक सुरेश उप्रेती,इत्यादि जन मौजूद रहे
हम सभी ग्राम छेत्र वासी उनके इस महान कार्य के लिए हृदय से आभारी हैं।


I

Ad Ad