बागेश्वर: गर्मी का मौसम नहीं छूट रहे गर्म कपड़े,लगातार वर्षा से गिरा तापमान इस गर्मी के मौसम में भी ठंड …

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: बागेश्वर जिला प्रदेश का ऐसा जिला है जिसकी अधिकतर आबादी घाटी क्षेत्रों में निवास करती है और इस मई के महीने में यहां गहराई में होने के चलते इस घाटी क्षेत्र में भीषण गर्मी का अटैक होता है ,लेकिन इस वर्ष जहां मार्च आंखिर में लग रहा था की इस बार गर्मी तेज होगी वहीं अप्रैल माह से ही मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है जिसके चलते गर्मी का मौसम है यह अहसास ही नहीं हो रहा वहीं अप्रैल अंतिम सप्ताह से वर्षा का ऐसा माहौल बना की इस गर्मी के सीजन में गर्म कपड़े सहारा बन गए हैं ,बीते ३दिन से लगातार वर्षा हो रही है जिससे ठिठुरन बढ़ सी गई है ।इस मौसम चक्र में बदलाव से किसानों की गेहूं की फसल पर भी ठीक फसल के कटते समय असर देखने को मिल रहा है ।जो फसल कट गई है वो भी पढ़ी की पढ़ी है अब इंतजार बस मौसम साफ होने का है।ताकि किसान अपने उत्पाद का लाभ उठा सके।वहीं इस वर्षा के चलते जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त नजर आ रहा है जिसका सीधा असर बाजार पर भी दिख रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की आम जनता से अपील, भूमि खरीदते ही करें यहां काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *