बागेश्वर:सभी उपजिलाधिकारियों को सस्ते गल्ले की दुकानों, गैस गोदामों एवं मदिरा दुकानों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश

बागेश्वर,
अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मासिक स्टाफ बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं, राजस्व वसूली एवं लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई।
अपर जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को सस्ते गल्ले की दुकानों, गैस गोदामों एवं मदिरा दुकानों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी पूर्ति निरीक्षकों को राशन कार्ड सत्यापन हेतु स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित किए जाएं तथा लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
परिवहन विभाग, एसडीएम तथा पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से वाहनों की फिटनेस एवं ओवरलोडिंग की जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। साथ ही संभागीय परिवहन अधिकारी को विद्यालय बसों की विशेष चेकिंग करने को कहा गया।
सेल्स टैक्स विभाग को राज्य वस्तु एवं सेवा कर संग्रह बढ़ाने के निर्देश दिए गए, वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग को खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग संख्या बढ़ाने तथा गुणवत्ता में अनियमितता पाए जाने पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
इसके अतिरिक्त सभी उपजिलाधिकारियों को संबंधित तहसीलों में आपदा प्रभावितों के विस्थापन की विस्तृत रिपोर्ट, फोटोग्राफ सहित उपलब्ध कराने तथा यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि कोई भी विस्थापित व्यक्ति पुराने घर में न रहे।
बैठक में एसडीएम प्रियंका रानी, एसडीएम अनिल रावत, एसडीएम एल.एम. तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



