बागेश्वर:थाना बैजनाथ पुलिस ने आईटी एक्ट व पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर पुलिस
दिनांक: 12.03.2025
थाना बैजनाथ पुलिस ने आईटी एक्ट व पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रा0क्षेत्र गागरीगोल तहसील गरुड़ जनपद बागेश्वर में पंजीकृत एफआईआर नंबर- 01/2025 धारा – 74/76/78/127(2)/351(2) बीएनएस व 67(ख)(घ) आईटी एक्ट व 7/8 पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त सौरभ कुमार निवासी ग्राम रीयूनी लखमार गागरीगोल बागेश्वर को आज दिनांक- 12.3.2025 को थाना बैजनाथ पुलिस द्वारा रीयूनी लखमार से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं के बाद न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम
01- उपनिरीक्षक महेश चंद
02- कानी0 60 घनश्याम सिंह रौतेला
03- कानी0 03 विरेन्द्र सिंह
04- कानी0 62 नरेंद्र कुमार थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर

